GHATIWALE BABA KI JAI--- श्री घाटीवाले बाबा की जय
परम पूजनीय परम तपस्वी श्री श्री हंस दास जी महाराज जी को कोटि कोटि प्रणाम...!!!
परम हंस श्री बाबा हंस दास जी का शुभ जन्म एक प्रतिषिठत ब्राह्राण परिवार में 24 जुलार्इ सन उन्नीस सौ दो (24-7-1902) को गांव सलोहवेरी (जि़ला होशियारपुर) वर्तमान जि़ला ऊना हिमाचल प्रदेश में हुआ था। इनके पिता जी का श्री बृजलाल था। यह दो भार्इ व दो बहने थी। श्री बृजलाल खेती बाड़ी का धन्धा करके अपने परिवार का पालन-पोषण किया करते थे।
ज्योतिषी ने जन्म -कुण्डली में ग्रह दशा देख कर यह भविष्यवाणी की थी कि यह बालक बड़ा होकर संसार से विरक्त होगा, र्इश्वर भक्त होगा और संसार में एक महान तपस्वी सन्त होगा ।



मंत्र सिमरण करे -- मौक्श्र का मार्ग ।।


